Investment ka sahi tarika
"दुनिया की सबसे बेहतर Investment की जगह हैं अपना खुद का शरीर"
आज के इस दिखावे और भागदौड़ की जिंदगी में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो ब्रांडेड कपड़े पहनना चाहते हैं, ब्रांडेड टीवी, मोबाइल, घड़ियाँ इस्तेमाल करते हैं, अच्छी से अच्छी गाड़ियाँ खरीदकर उसमें घूमते हैं, सिर्फ टीवी के विज्ञापन को देखकर चीजों का इस्तेमाल करते हैं, और केवल उस चीज पर खर्च करते हैं जो लोगों को दिखाई देती है और उसके लिए वो उनसे तारीफ़ (झूठी ही सही) की उम्मीद रखते हैं।
वे, वह सब कुछ करने को तैयार रहते है जो लोगों को दिखाई दे| लेकिन अपने शरीर को (जिसके बिना ये सब कुछ नही है) अच्छा न्यूट्रिशन देने को पैसे की बर्बादी समझते हैं। अपने शरीर की कीमत को समझते ही नहीं है या समझना ही नही चाहते। उन्हें लगता है की बीमार हुए तो एक गोली खायी और वो फिट हो गए। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि Paracitamol, या डिस्प्रिन या कोई भी दवा, ना खा पाने के कारण कभी कोई बीमार हुआ है, कोई नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आपके शरीर में एक भी न्यूट्रिशन (कोई भी विटामिन/मिनरल/ऑक्सिजन) कि कमी होगी तो उसकी कमी से शरीर मैं कोई भी बीमारी कभी भी हो सकती है। और आज की बीमारी अफोर्टबल नहीं, अगर आप गरीब हैं तो आपका बर्बाद होना तय हैं, और अगर पैसे वाले हैं तो और भी बुरी स्थिती होगी, बीमारी जीने नहीं देगी और पैसा मरने नहीं देगा।
याद रहे आप अकेले बीमार नहीं होते, आपके साथ आपका पूरा परिवार बिस्तर पर होता हैं, और कही आप एक मात्र ज़रिया हैं आपके परिवार की आमदनी का तो बहुत ही बुरी स्थिती हो सकती है।
इसलिए अपना और अपने परिवार के खान पान पर विशेष ध्यान रखे।
इंसान के शरीर के हर अंग (किडनी, लीवर, हार्ट, फेफड़े.....) को काम करने के लिए केवल अच्छे न्यूट्रिशन की ज़रुरत होती है, दवाओं की नही। हम इस वजह से बीमार नहीं होते की हमने दवा नहीं खाई, हम इस वजह से बीमार होते हैं कि हमने अच्छा शुध्द और पूर्ण खाना नहीं खाया, और खाना ही दवाई हैं, जब आपका खाना अच्छा, पूर्ण और शुध्द नहीं होगा तो कुछ समय बाद आपको दवा और डॉक्टर कि ज़रूरत पडेगी। खाना खाना से भी ज्याद ज़रूरी हैं जो आपने खाया कही वो पचने के बजाय खाना सड़ तो नहीं रहा....। खाना पचेगा नहीं तो सडेगा, तब कई बीमारियाँ जन्म लेगी, जैसे-गैस का बनाना, बदहजमी, फूँसी आदि।
आज के समय मे कुछ भी शुध्द नहीं (हवा, पानी और भोजन) और यही वजह हैं हम बीमारी की तरफ़ ना चाहते हुऐ भी, उसकी तरफ बढ रहे हैं ।
डॉक्टर भी दवा देने से पहले अच्छा खाने कि सलाह देते हैं। डॉक्टर को पता हैं दवा काम करे या ना करे, एक अच्छा खाना ज़रूर बीमारी से लड़ने मे आपकी मदद करेगा। और सबसे ज़रूरी बात दवा के बारे मे, कोई भी दवा अपना काम करे या ना करे, पर हर दवा का मानव शरीर पर बुरा असर (Bad Effect/Side Effect) ज़रूर होता हैं।
तभी तो शुगर का मरीज, कभी शुगर की वजह से नहीं मरता, जब भी मरता हैं या तो किडनी फेल की वज़ह से, या फिर हार्ट अटैक की वजह से। अगर हम सब अपने शरीर पर अभी से इन्वेस्ट (As Nutrition= पोषक आहार) नहीं करेंगे तो ये बात 100% सत्य हैं कि आने वाले समय मैं हम केवल और केवल डॉक्टर्स का भला करने जा रहे हैं और बदले में हमें तनाव और बर्बादी के अलावा कुछ भी मिलने वाला नहीं है।
डॉक्टर गलत नहीं हैं, पर अगर आज के डॉक्टर आने वाले कल के न्यूट्रिश्निस्ट नहीं बने तो आज के न्यूट्रिश्निस्ट कल के डॉक्टर बन जायेंगे।
एक बहुत ही मजेदार किंतु सत्य बात
अगर दवा बीमारी को ठीक करती हैं तो फिर अधिकतर डॉक्टर को बी.पी, शुगर, हार्ट की समस्या क्यो होती हैं; जबकी दवा की कोई कमी नहीं हैं उनके पास।
अपने शरीर को बेस्ट न्यूट्रिशन देकर हम सब एक हैल्दी लाइफ को एन्जॉय कर सकते है. 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Reagrds
*Rakesh Yadav*
8750026175
www.myrecharge.co.in
Become my recharge Ayurveda adviser and start your own business and earn handsome Income per month.
अपनी पसंद के कोई भी 610 रुपये के प्रॉडक्ट लेकर आप इस bussiness को स्टार्ट कर सकते और घर बैठे लाखो रुपये काम सकते हैं आज ही सुरु करे ।
Comments
Post a Comment