Posts

Showing posts from May, 2018

अर्ज किया है...

कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है? वाह..! वाह..! कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है? कभी Lays का 10 रुपय वाला चिप्स खरीद के देखो, उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है..              

" मनचाहा " बोलने के लिए ,

" मनचाहा "  बोलने  के  लिए , " अनचाहा "  सुनने  की  ताकत होनी चाहिए l मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो           सिर्फ़ अंधेरे से है,,,, हवा तो बेवजह ही मेरे           ख़िलाफ़ है!  हवा से कह दो कि खुद को            आज़मा के दिखाए,,,,,, बहुत दीपक बुझाती है,            एक जला के दिखाए !! 

NAMO-NAMO

शेर को पालना तो महंगा ही पड़ता है पर इसका मतलब ये नही की 2019 मैं शेर बेच कर गधा खरीद लिया जाए।  जिसको समझ आया उन्हें वंदन जिन्हें नही आया उन्हें अभिनंदन NAMO-NAMO

आसाराम अपना कौशल दिखायें।।

आसाराम के अंदर जाने के बाद 5 करोड़ भक्त, नये बाबा की तलाश में हैं । महान अवसर,  अपना कौशल दिखायें।।