कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है? वाह..! वाह..! कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है? कभी Lays का 10 रुपय वाला चिप्स खरीद के देखो, उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है..
" मनचाहा " बोलने के लिए , " अनचाहा " सुनने की ताकत होनी चाहिए l मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ़ अंधेरे से है,,,, हवा तो बेवजह ही मेरे ख़िलाफ़ है! हवा से कह दो कि खुद को आज़मा के दिखाए,,,,,, बहुत दीपक बुझाती है, एक जला के दिखाए !!
शेर को पालना तो महंगा ही पड़ता है पर इसका मतलब ये नही की 2019 मैं शेर बेच कर गधा खरीद लिया जाए। जिसको समझ आया उन्हें वंदन जिन्हें नही आया उन्हें अभिनंदन NAMO-NAMO